प्रेमानंद बाबा की ये तीन बातें मानकर पा सकते हैं लाइफ में सक्सेस

 प्रेमानंद बाबा के अनमोल विचार जीवन में सफलता और शांति पाने का मार्ग दिखाते हैं। 


प्रेमानंद महाराज की बीतों को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से वृंदावन पहुंचते हैं। वहीं प्रेमानंद महाराज भी लोगों की बातों को सुनकर उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश करते हैं प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अगर बुद्धि का सही इस्तेमाल करना है तो तीन चीजों का अभ्यास कर लो। 

वो तीन चीजें हैं 'कम बोलना, कम खाना और कम सोना' प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को हमेशा कम खाना, कम सोना और कम बोलना चाहिए। 


इन 3 चीजों का ध्यान रखकर व्यक्ति जीवन में हमेशा अपनी बुद्धि का सही ढंग से उपयोग कर पाता है और तरक्की प्राप्त करता है।

Comments

Popular posts from this blog

India's Parliament passed the Waqf (Amendment) Bill, 2025

Painful cries of wildlife Telangana destroys 400 acre of forest in Hyderabad, locals ask for support

ज्ञानवापी मंदिर का इतिहास