श्रेयस और शार्दुल के बीच दिख सकती है रोचक भिड़ंत LSG Vs PBKS

श्रेयस और शार्दुल के बीच दिख सकती है रोचक भिड़ंत अर्शदीप सिंह T20 में चार बार ऐडन मारक्रम को अपना शिकार बना चुके हैं IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ इस सीज़न का अपना तीसरा मुक़ाबला खेलेगी। वहीं PBKS एक लंबे ब्रेक के बाद इस सीज़न का अपना दूसरा मैच खेलेगी। गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ PBKS ने एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में जीत दर्ज की थी। जबकि LSG भी पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) जैसी एक मज़बूत टीम को उसके घर में हराकर आ रही है। LSG के लिए निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी में सबसे सकारात्मक पहलू बनकर उभरे हैं लेकिन उन्हें अभी भी कई सवालों के जवाब तलाशने हैं। ऐसे में हम उन आंकड़ों पर नज़र डालते हैं जिनका प्रभाव हमें इस मुक़ाबले में देखने को मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर पर एक बार फिर ज़िम्मेदारी पहले दो मैचों LSG के तेज़ गेंदबाज़ी लाइन अप की अगुवाई करते हुए शार्दुल ठाकुर ने छह विकेट चटकाए हैं, जिसमें चार विकेट उन्होंने SRH के ख़िलाफ़ लिए थे। PBKS के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ भी ठाकुर के आंकड़े काफ़ी प्रभावशाली रहे हैं। ठाकुर ने ग्लेन मैक्सवेल को छह...